महंगाई पर समाजवादी पार्टी का विरोध

UP Special News

मथुरा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में समाजवादी पार्टी के  कार्यकरताओं द्वारा बढ़ती महंगाई और सिलेंडर के बढ़ते हुए  दाम को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने अपने अनोखे ओर अलग अंदाज में यूपी सरकार और केंद्र सरकार के विरुद्ध चूल्हा जलाकर बीच सड़क पर महिला कार्यकर्ताओ ने आटा गूथ कर चूल्हे पर रोटियां बनाई और बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त किया इसमे सेकड़ो महिला कार्यकर्ताओ ने भी अपना रोष प्रगट किया|

बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने कहा कि यह सरकार महंगाई को बढ़ा रही है और आम जनमानस को परेशानियों में डाल रही है मोदी योगी के वादे सिर्फ वादे ही बनकर रह गए हैं वही सपा जिलाध्यक्ष लोकमणि कांत जादों ने कहा कि सरकार अगर महगाई पर काबू नही कर पाई तो सपा सड़को पर उतर कर आंदोलन करेगी वही वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि यही भाजपा कहती थी कि महगाई डायन खाय जात है अब यही सरकार गरीबो से धोखा कर रही है यह जन विरोधी सरकार है इसको गरीब के चौके चूल्हे से कोई सरोकार नही है समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक इनका विरोध करेगी और सड़कों पर आकर जन आंदोलन करेगी