वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलाया विशेष अभियान

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ मण्डल, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र मोहन मिश्र के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों (गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ जं., लखनऊ सिटी, सीतापुर, मनकापुर, बहराईच, नकहा जंगल एवं मैलानी) पर रेलवे सुरक्षा बल

द्वारा यात्रियों की सुविधाओं एवं शिकायतों के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए महिला एवं दिव्यांगजन कोचों को चेक कर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 एवं 155 के अन्तर्गत मण्डल के

सभी पोस्टों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिसमें महिला कोचों में 31 एवं दिव्यांगजन कोचों 78 कुल 109 व्यक्तियों/यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध मामले पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

Posted By:- Amitabh Chaubey