विश्व क्षयरोग दिवस पर निकाली गयी जागरूकता “रैली”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर एनसीसी कैडेट्स  ने जागरूकता रैली निकाली । इस रैली की शुरुवात जिला अस्पताल से की गई और पूरे शहर में घूम घूमकर टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । जिला क्षयरोग के मुताबिक विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर टीबी के प्रति लोगों को जागरूकता रैली निकाली गई जो पूरे शहर में घूम घूमकर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया, दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले व्यक्तियों को बलगम की जांच अवश्य कराना चाहिए। जिसके लिए जिले के सभी सीएचसी/पीएचसी में मुफ्त जांच उपलब्ध है। जांच में अगर किसी को टीबी की पुष्टि होती है तो दवा भी निशुल्क उपलब्ध है।

जिला क्षय अधिकारी के मुताबिक आज विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिला क्षयरोग केंद्र से रैली निकाली गई है जिसमे टीबी के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया गया।अगर दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले व्यक्तियों को बलगम की जांच अवश्य कराना चाहिए। और इसकी पुष्टि होने पर तय नियमो और समय के मुताबिक दवाई लेनी चाहिए जिससे की समय रहतें इस बिमारी से निपटा जा सके और स्वस्थता जीवन की अभिलाषा को पूरा किया जा सकें.

REPORTED BY:- BHEEM SHANKAR