दिन दहाड़े गोलीकांड से इलाके में फैली सनसनी

CRIME UP Special News

कुशीनगर (जनमत):-  कुशीनगर में पुरानी रंजिश में एक युवक पर दिन दहाड़े ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर एक युवक को घायल करने की घटना ने सनसनी फैला दी,गोलीकांड को अंजाम देने वाला इतना बेखौफ था की उसने युवक को बीच बाजार में खरीदारी करते वक्त एक नही दो नही बल्कि तीन राउंड से अधिक फायरिंग कर हत्या करने की नीयत से फॉयरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गया।

पूरा मामला कुशीनगर जिले के कसया थाना अंतर्गत नादह गांव का है जहा  मुख्य चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंकुश पटेल नाम के युवक को बाजार में खरीदारी करते वक्त रवि सिंह नाम के एक युवक ने तीन राउंड से अधिक गोली चलाते हुए अंकुश पटेल को मौत के घाट उतारने की नियत से गोली चलाई गई लेकिन गोली चलाने वाले ने अंकुश को हाथ,सीने और गले में गोली मारी गई,घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बाजार में लोगों की भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे,अंकुश पटेल भी बाजार में खरीदारी कर रहा था कि अचानक गोली चली लोगों में भगदड़ मच गई,लोग कुछ समझ पाते तब तक गोलीकांड को अंजाम देने वाला रवि सिंह अंकुश पटेल को तीन गोली मार चुका था,अंकुश को गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा,गोलीकांड को अंजाम देने वाला रवि सिंह बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गया,स्थानीय लोगो ने घायल अंकुश पटेल को कुशीनगर जिला अस्पताल लेकर गए जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

 

घटना की सूचना के बाद मौके पर कुशीनगर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए,मौके पर फोरेंसिक टीम व अन्य टीमें जांच में जुट गई,मौके पर पहुंचे कुशीनगर के एएसपी अभिनव त्यागी ने बताया कि गोली चली है,युवक घायल है,मेडिकल कालेज रेफर किया गया,मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच चल रही है,जबकि ग्राम प्रधान का कहना है कि इनके बीच पहले भी विवाद हुआ है उस वक्त भी गोली चली थी,अब विवाद क्या था यह सामने नही आया लेकिन दोनो में रँगबाज़ी को लेकर पुरानी रंजिश थी जिसको लेकर कई बार दोनो आमने सामने कई बार विवाद किये,फिलहाल पुलिस सभी एंगल को जोड़ने के प्रयास में ताकि हत्या की मुख्य वजहों को पता लगाया जा सके,हत्या को अंजाम देने वाले रवि सिंह को गिरफ्तार करने को लेकर कुशीनगर एसपी द्वारा टीम गठित कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

Reported By- Pradeep Kumar 

Published By- Ambuj Mishra