प्रबन्ध निदेशक ने किया अवध विहार योजना के  विद्युत उपकेन्द्र का “रात्रि निरीक्षण”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी  की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग का रात्री निरिक्षण बदस्तूर जारी हैं, इसी कड़ी में     प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अवध विहार योजना  स्थित  विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया. इसी के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल तृतीय द्वारा ऐशबाग डिवीजन के 33/11 केवी वैद्य स्टील उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के सभी आउटगोइंग फीडर सामान्य पाये गये रात्रि निरीक्षण में विद्युत चोरी हैदरगंज बाजार खाला, टूरियागंज में चिन्हित की गयी जिन पर आज रेडकर विद्युत संयोजन विच्छेदित किया गया तथा सम्बन्धित उपभोक्ताओं के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी।अभियन्ता विद्युत नगरीय द्विारा लाइन हानिया कम करने के लिए क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाया.

इस दौरान  नौमसार, मेहदीगंज गवानीगंज में 45 परिसरों की जांच की गयी विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने राया 11 विद्युत उपभोक्ता जिन पर रू० 2.42 लाखका था। उनके संयोजन दिच्छेदित कर दिए गये तथा कटिया संयोजन मीटर बाईपास द्वारा विद्युत चोरी में पाये जाने पर विद्युत उपकेन्द्र स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी।अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय विवरण मण्डल, प्रथम द्वारा किया गया 33/11 केवी सीजी सिटी विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण  साथ ही    चिनहट के अन्तर्गत कमता विद्युत उपकेन्द्र के पीक ऑवर्स लोड को चेक • अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण गण्डल-तृतीय द्वारा किया गया ऐशबाग डिवीजन के 33/11 ०वी० [वैद्य स्टील उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण एवं निरीक्षण में पायी गयी ।अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, नवम् द्वारा किया गया 33/11 केवी न्यूइन्दिरानगर विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया गया.  विद्युत नगरीय वितरण खण्ड अपट्रॉन में पकड़ी गयी विद्युत चोरी प्रबंध निदेशक मध्य विद्युत वितरण निगम लिने योजना सेक्टर-3 विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया की उपकेन्द्र की ट्रिपिंग जीरो रखनी है तथा सभी परिवर्तक एवं फोर्स का लोड अन्दर लोड रखने का प्रयास करें।विद्युत नगरीय वितरण मण्डल के सेक्टर-14 न्यू इन्दिरानगर का रात्रि निरीक्षण किया गया। उपकेन्द्र सभी 11 फीचरों पर आपूर्ति सामान्य पायी गयी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….                                                             REPORT BY:- SHAILENDRA SHARMA…