हरदोई में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए डीएम अविनाश कुमार ने जिले में कोविड-19 की नई गाइड लाइन जारी की है और अब नए आदेश के तहत दुकानें सुबह 7 बजे से शाम तक ही खोली जा सकेगी।

जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने बताया सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, मंडी, दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी,दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा,सड़कों पर बिना मास्क के पाए जाने और जुर्माना व कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा माध्यमिक व बेसिक स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा, केवल परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी,सभी कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे, ऑनलाइन क्लासेज चला सकते हैं,धार्मिक स्थलों की मैट इस्तेमाल न करें बिछाने के लिए अपनी चटाई ले जाएं और इस्तेमाल खत्म हो जाने के बाद घर वापस ले जाएं।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar