महाराजगंज में छह कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा “हडकम्प”…

Exclusive News UP Special News

महराजगंज (जनमत) :- यूपी के महराजगंज के दो थाना क्षेत्रों में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के…. तब्लीगी जमात से वापस लौटे 6 लोगों  को जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद के कोल्हुई और  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चार गावों से 21 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात से अपने गांव लौटे थे लेकिन इसकी भनक ग्रामीणों को नहीं लगी । कुछ दिनों बाद दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात से जुड़ी जानकारी आम होने के बाद ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर सभी लोगो की जानकारी प्रशासन को दी और जांच की मांग की। जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 लोगो को क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती करा दिया और इन लोगों में से छह लोगों के नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिसके बाद सभी मरीजों को मिठौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वही कोरोना से संक्रमित मरीजों के  परिजनों को भी जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया है और सभी के खून की जांच के लिए नमूने भेज दिए गए हैं। इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही मरीजों से संबंधित परिजनों को जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया । संक्रमित मरीजों के गांव को सील कर सेनीटाइज किया जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही जारी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.