सर्व शिक्षा अभियान का कुछ शिक्षकों ने बनाया “मजाक”…

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को शिक्षक पलीता लगा रहे और इस अभियान का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रहा है, इसी कड़ी में  यूपी के चंदौली जिले में  शिक्षक ही समय पर विद्यालय नहीं आतें तो छात्र कहाँ से समय पर विद्यालय आ पायेंगे. नौनिहालों के भविष्य से लापरवाह शिक्षक  खिलवाड़ कर रहे हैं.

आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय पालपुर में शिक्षकों की गैर मौजूदगी में स्कूल प्राँगढ़ में बच्चे आपस में कर रहे मारपीट दूसरी तरफ जिम्मेदार शिक्षक नजर नहीं आतें हैं, इस करणवश बड़ी घटना भी घटित हो सकती है.  वहीँ लोगो के मुताबिक उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी लापरवाह शिक्षकों पर  किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है. अगर ऐसा ही जारी रहा तो आने वाले समय अध्यापक के गैर मौजूदगी में किसी दिन बड़ी घटना भी घटित हो सकती है. इसी वजह से सर्व शिक्षा अभियान भी एक तरह से बेमानी होता नज़र आ रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- UMESH SINGH…