सपा गुंडों की पार्टी, बसपा वोटो को बेचने बाली- केशव प्रसाद मौर्य

UP Special News

उरई (जनमत):- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष कैसे मजबूत सरकार दे सकता है जिसमे दो दर्जन नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदार है इसी असमंजस के कारण विपक्ष के कुछ नेता कहते है कि प्रधानमंत्री का नाम चुनाव के बाद तय हो जाएगा टाउनहाल मैदान में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव यह पार्टी समाप्त पार्टी बन जाएगी । बहुजन समाज पार्टी के लिए उन्होंने कहा कि वोट बैचने बाली इस पार्टी का कोई ईमान धर्म नही है इसे वोट देने वाले भी यह बात अच्छी तरह समझ गए है इसलिए अगले चुनाव में बसपा का भी सफाया होने बाला है उन्होंने कहा कि भाजपा ही अकेला दल है जिसे गरीबों और किसानों की पार्टी कहा जा सकता है यही दल जो महिला सशक्तिकरण के लिए सच्चे दिल से समर्पित है ।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नारा देते है कि पीड़ीए से एनडीए को हराना है उनके मुताबिक पीडीए में पी यानि पिछड़ा डी यानि दलित ए यानि अल्पसंख्यक है जबकि वास्तविकता में सपा के लिए इसका अर्थ है पी परिवारवाद, डी, दंगा और ए अराजकतत्व सपा की इस विचारधारा के कारण उसका बेड़ा गर्क हो गया है केशव मौर्य में कहा कि 2014, के पहले बुंदेलखंड को कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया था हर तरफ यहां बदहाली थी लेकिन आज मोदी योगी की डबल इंजन सरकार ने बुंदेलखंड को सबसे आगे कर दिया है उन्होंने कहा कि पहले मकान व जमीन पर कब्जा करने बालों और माफियाओं की सरपस्ती हो रही थी आज इनकी क्या दशा है यह किसी से छुपा नहीं है उन्होंने कहा कि आप लोगो ने भाजपा की सरकार का कमल न खिलाया होता तो गरीबों के आंगन में फैले अंधेरे को भागने के लिए उजाला मुमकिन नहीं था ।उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तरक्की को जारी करने के लिए भाजपा को सबसे बढ़े बहुमत से जीताना होगा ।

इसके पहले उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को सांकेतिक तौर पर चाबी व प्रमाण पत्र वितरित किए । सभा को केंद्रीय सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेंद्र सिंह बना ने की संगठन के जिला प्रभारी संजीव श्रनगीरिशी ने संचालन किया पूरे लोकसभा क्षेत्र की रैली होने के कारण इसमें जालौन जिले के अलावा कानपुर देहात और झांसी जिलों के अध्यक्ष उरई ब माधौगढ़ के अलावा गरौठा के भी विधायकगण विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन पार्टी के पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी मंचासीन रहे कार्यक्रम का संयोजन दिलीप सेठ ने किया मंच पर किसी महिला पदाधिकारी को स्थान नही दिया गया था जो चर्चा का विषय रहा ।

Reported By:- Sunil Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey