पकड़े जाएं आवारा जानवर, …ग्रामीणों ने भरी हुंकार

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई के टड़ियावां इलाके व आसपास क्षेत्र में बढ़ते आवारा पशुओं की तादाद व उनसे किसानों की फसल बर्बाद होने के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और इस दौरान डीएम को संबोधित ज्ञापन भी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।ग्रामीणों ने कहां कि अगर आवारा जानवरो से जल्द निजात नही मिल रहा तो फिर ग्रामीण सरकारी भवनों में आवारा गोवंश को बंद करेंगे

कलेक्ट परिसर में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दे रहे यह सब ग्रामीण विकास खंड टड़ियावां की ग्राम सभा कोड़रा के रहने वाले हैं।करणी सेना के महामंत्री शिवम सिंह के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को आवारा पशुओं से निजात नही मिल पा रही है।रात दिन फसलों को बचाना पड़ रहा है फिर भी जरा सा चूके आवारा पशुओं ने फसल को बर्बाद कर दिया।करणी सेना के महामंत्री शिवम सिंह मैं कहां के आवारा सांड महिलाओं बच्चों पर हमला कर उनको चुटहिल कर रहे हैं।कहाकि सरकार 250 करोड रुपए बजट दे चुकी है लेकिन व्यवस्था जस की तस है।कहाकि इस समस्या निजात नहीं मिली तो किसान सड़क पर उतरकर करना सिर्फ आंदोलन करेंगे बल्कि सरकारी भवनों में आवारा जानवरों को बंद करेंगे।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey