नवागत पराग डेरी के जनरल मैनेजर ने संभाला “कार्यभार”….

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या में पराग डेरी के नवागत जनरल मैनेजर आशीष श्रीवास्तव ने अपना कार्य भार सम्भाला.कार्यभार संभालते ही एक्टिव हुई सारे कार्य व कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव ने पराग डेयरी के प्रोडक्ट के बारे में पराग के कर्मचारियों के साथ बैठक किया और बैठक में पराग के प्रोडक्टों को मार्केट में बेहतरीन ढंग से कस्टमर ओके सुविधा को ध्यान में रखते हुए अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट डिलीवरी करने के बाद की।उन्होंने बताया कि पराग अपने और भी प्रोडक्ट जल्द ही लांच करेगा जो कस्टमर के लिए सस्ता व अच्छी गुणवत्ता वाला होगा।आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पराग डेरी के जितने भी प्रोडक्ट हैं वह अच्छी गुणवत्ता शुद्ध व ताजा प्रोडक्ट होते हैं और यह बड़े लाभकारी हैं।उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना महामारी चल रही है उसमें इम्यूनिटी पावर बढ़ाने मैं काफी अच्छे प्रोडक्ट है।

आशीष श्रीवास्तव ने पहले जनरल मैनेजर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमको चार्ज दिए बगैर ही।वह यहां से चले गए और हमको कुछ भी उन्होंने पराग से संबंधित दस्तावेजों के बारे में नहीं बताया और हमने जब कल अपने फील्ड में निरीक्षण के तौर पर गए थे तो वहां पर कई कस्टमर से शिकायत मिली जिन्होंने फराक के प्रोडक्ट को लेने से इनकार कर दिया था। पराग डेयरी के जनरल मैनेजर द्वारा पराग की गुड वक्ताओं के बारे में जानकारी दिया गया और बताया गया कि अब जो है फिर से आपको वही सुविधा पराग डेयरी देगी फिर उन लोगों ने पराग के सारे प्रोडक्ट की लेने की हामी भरी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम पराग के सारे प्रोडक्ट को अपने जिले व अपने मंडल में पराग के सारे प्रोडक्ट की जानकारी कस्टमर को दें और उसकी गुणवत्ता के बारे में बताएं इस पर के क्या-क्या फायदे क्या-क्या लाभ है और किस तरीके के प्रोडक्ट पर आंख के पास हैं और उन्होंने बताया कि हम यही चाहते हैं कि पराग के सारे प्रोडक्ट मार्केट में कस्टमर को अच्छी सुविधा मिले वाह पराग काफी उच्च स्तर पर रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..                                   REPORT- AZAM KHAN