कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियालिटी संस्थान में इलाज के साथ पढ़ाई भी

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  उत्तर प्रदेश की  राजधानी लखनऊ के  चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियालिटी संस्थान में इलाज के साथ पढ़ाई भी होगी। दो विभागों में पीडीसीसी (पोस्ट डॉक्टरेल सार्टिफिकेट कोर्स) के संचालन को मंजूरी मिल गई है। कोर्स में दाखिले के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा हुई। इसका परिणाम एक दो दिन में आने की उम्मीद है।कैंसर संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज आ रहे हैं। लगभग 27 डॉक्टर विभिन्न विभागों में तैनात हैं। अभी कैंसर संस्थान में इलाज की सुविधा है।

ओपीडी व भर्ती कर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि गवर्निंग बॉडी की बैठक में चार विभागों में पीडीसीसी और एक में पीडीएफ (पोस्ट डॉक्टरेल ऑफ फैलो) कोर्स संचालन को मंजूरी मिली है। कोर्स की अवधि एक साल है। गायनी आंकोलॉजी और ओरल मैक्सिलोफिएशन सर्जरी विभाग के पीडीसीसी कोर्स में दाखिले के लिए गुरुवार को प्रवेश परीक्षा हुई। प्रत्येक विभाग में एक-एक सीट है। उन्होंने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरों की तैनाती से मरीजों की देखभाल और बेहतर हो सकेगी। संस्थान में पढ़ाई का माहौल भी बनेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में सरकारी योजनाओं का लाभ कैंसर मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है

Reported By- Shailendra Sharma 

Published By- Ambuj Mishra