महिला डेस्क का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्धघाटन

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद  में महिला सशक्तिकरण के चलते पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर किया उद्घाटन महिला आरक्षियो से कंप्यूटर व अभिलेख संबंधी जानकारी की और महिलाओं के प्रति आने वाली महिलाओं को जागरूक करने व उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करने के लिए कहा|

थाना मऊदरबाजा के आदर्श थाना में जनपद का पहला महिला हेल्प डेस्क का  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा उद्घाटन करने पहुंचे उद्घाटन से पूर्व थाने के अंदर गार्डों ने उनको सलामी दी सलामी देकर शिलापट खोलकर उद्घाटन किया महिला हेल्प डेस्क में फीता काटकर उद्घाटन कर महिलाओं को प्रति होने वाली घटनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने व न्याय देने के लिए महिला आरक्षी को निर्देशित किया|

वही हेल्प डेस्क में रखे गए रजिस्टर व कंप्यूटर के बारे में जानकारी की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए उद्घाटन के मौके पर सीओ सिटी राजवीर सिंह व थानाध्यक्ष जेपी शर्मा सहित थाने का पुलिस फोर्स मौजूद रहा|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Varun Dubey