दबंग खुलेआम प्रशासन को दे रहें हैं “चुनौती”…

UP Special News

मुज़फ्फरनगर (जनमत) :-  यूपी के मुज़फार्नगर जिले में  दलित पत्रकार पर हुए उत्पीड़न को लेकर को लेकर दलित पत्रकार की शिकायत पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए 14 फरवरी 2021 को मुकदमा संख्या 0053/21 भोपा थाना में वरुण कुमार,प्रवेश मालिक,धर्मेंद्र उर्फ बिल्लू, बॉबी राठी,1 अज्ञात के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 संशोधन 2015 3(1) (द) व 3(1)(घ) sc st एक्ट एवं 385,506 मैं मामला दर्ज कर लिया है.  जिसकी भोपा सीओ सोमेंद्र नेगी जांच अधिकारी के तौर पर जांच कर रहे हैं.  जिसमें गिरफ्तारी को लेकर कई संगठनों ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग उठाई थी मगर उपरोक्त दबंग किस्म के व्यक्ति जनपद के शासन-प्रशासन मुख्यालय खड़े होकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

इसी क्रम में  राष्ट्रीय मानव अधिकार के असिस्टेंट रजिस्ट्रार  डेनी शर्मा ने भी संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर को पत्र भेजते हुए पूरे मामले से अवगत कराने एवं कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है मगर जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस को उपरोक्त आरोपी वरुण कुमार डीएम एवं एसपी कार्यालय खड़े होकर मुजफ्फरनगर शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं अब देखना यह होगा कि जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है या फिर आरोपी डीएम कार्यालय पर खड़े होकर इसी तरह  अपनी दबंगई दिखाते रहेंगे ये एक बड़ा सवाल ज़रूर हो जाता है, फिलहाल प्रशासन कार्यवाही किये जाने का दावा ज़रूर कर रहा है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…