यूपी में जल्द खुलेंगे “मधुशाला” के दरवाजे….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- कोरोना महामारी के दौरान  उत्तर प्रदेश मे शराब कि सभी दुकाने भी बंद कर दी गयी थी, जिससे शराब व्यवसाइयों को आर्थिकं विषमताओं का सामना करना पड़ रहा हैं,  शराब की दुकाने खोलने को लेकर जल्द निर्णय लिए जाने के लिए हाल फिलहाल में आग्रह भी किया गया है. वहीँ इसी कड़ी में फैसला लेने के लिए जिले के जिलाधिकारी को निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रत कर दिया गया है.  इससे पूर्व यूपी के बनारस समेत कुछ ज़िलों में ज़िलाधिकारियों ने एक बजे दिन तक शराब की दुकानें और बाकी ज़रूरी सामानों की दुकानें खोलनी की इजाज़त दी है।

वहीँ आबकारी सूत्रों के मुताबिक कर्फ्यू का फ़ैसला करते वक्त सरकार की तरफ से आबकारी की दुकानें को बंद करने का कोई आदेश नहीं था  लेकिन पिछले कई दिनों से दुकानें बंद चल रही है। जिसकी वजह से दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। इसी के साथ ही एसोसिएशन ने आबकारी विभाग से दुकानों को खोलने की परमीशन देने के लिये कहा है। इसी क्रम में अपने विवेकाधीन फ़ैसले के तहत जिले के ज़िलाधिकारी शराब की दुकाने खोलने की इजाज़त दे सकते हैं। फिलहाल इसे लेकर फैसला लेने का पूरा अधिकार जिले के जिलाधिकारियों  को दिया गया है और कई जिलो में इसके लिए निर्णय लिए  भी गएँ हैं .

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…