गुजरात के सूरत से गोरखपुर पहुंची चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुजरात के सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम 4:30 बजे गोरखपुर पहुंची| यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रियों का थर्मल स्क्रीन किया गया| इसके बाद उनकी मेडिकल फिटनेस की जांच करने के बाद उनका नाम पता और मोबाइल नंबर भी नोट किया गया| इसके बाद उन्हें अलग-अलग बसों के माध्यम से उनके जिले भेजने की व्यवस्था की गई| इस दौरान उन्हें खाने के लिए लंच पैकेट और बिस्किट, फल और पानी भी उपलब्ध कराया गया|

एडीएम सिटी आर के श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन की हर बोगी में लगभग 50 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रही है| जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके| उन्होंने बताया कि ट्रेन गुजरात के सूरत से यहां पहुंची है और उसमें 1191 यात्री सवार रहे हैं|आरके श्रीवास्तव ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है| गोरखपुर में चौथी ट्रेन यहां पर पहुंची है| लॉकडाउन-3.0 में गुजरात में फंसे मजदूरों को यहां लाने की व्यवस्था इस ट्रेन के माध्यम से की गई है|

उन्होंने बताया कि लगातार ट्रेनें अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर गोरखपुर पहुंच रही है| इन सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है| इसके साथ ही उनके खाने-पीने और अन्य जरूरत की चीजों की व्यवस्था भी की जा रही है| उन्हें लंच पैकेट के साथ बिस्किट और पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे रास्ते में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े|कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन होने के बाद से हजारों की संख्या में मजदूर अन्य राज्य में फंसे हुए हैं| ऐसे में मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है| यह ट्रेनें मजदूरों को लेकर उनके राज्य तक पहुंच रही है| श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने से मजदूरों के मुश्किलें काफी कम हो गई हैं|

Posted By:- Amitabh Chaubey