सोनभद्र में जारी है “अवैध खनन” का “खेल”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- यूपी के सोनभद्र स्थित केवल क्षेत्र में शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन के विरोध में जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया…. इस दौरान  मंच के युवाओं ने खनिज विभाग का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया…और जमकर नारेबाजी की .

दरअसल ओबरा क्षेत्र में शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं ने खनिज विभाग का पुतला फूंक कर ओबरा क्षेत्र के पत्थर खनन क्षेत्र बिल्ली-मारकुंडी में हो रहे अवैध खनन का जमकर विरोध किया। शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं के मुताबिक  पट्टा धारकों द्वारा सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है । जिससे सम्बंधित शिकायत जिला प्रशासन की गई थी लेकिन पट्टा धारकों के खिलाफ कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है,और पट्टाधारक लगातार अवैध खनन कर रहे हैं।

वही अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आ रहे हैं कि खनन पट्टाधारक ग्राम समाज और धारा 4 की जमीन पर गलत तरीके से,जमीन को संक्रमणीय घोषित करके पट्टा कराकर खनन कर रहे हैं । इससे राजस्व की हानि भी हो रही है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Sharad Somani.