अवैध दुकानों पर जमकर बरसा प्रशासन का “कहर”…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):- यूपी के फर्रुखाबाद जिले में प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर कड़ा  रुख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाही की है, इस बीच रोडवेज बस स्टेशन के सामने बनी सभी अवैध दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया गया. इस कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सहित सीओ सिटी नगरपालिका और कोतवाली फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा के अलावा महिला थाना पुलिस के साथ रोडवेज बस स्टेशन सहित कई आलाधिकारी भी मौजूद रहें.  इस कार्यवाही को अंजाम  देने के लिए नगर पालिका की चार जेसीबी और कई ट्रैक्टर भी ले जाए गए थे,  सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जेसीबी से दुकानों को गिराया जाने लगा यह देखकर अन्य भयभीत दुकानदारों ने आनन-फानन में ही दुकान का सामान बाहर निकाल दिया।

नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस रोडवेज बस अड्डा पहुंची जहां सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया।  नगर पालिका की चार जेसीबी और रोडबेज बस अड्डे के सामने बनी दुकानों पर कहर बनकर गरजी। दुकानों से सामान बाहर कराने के लिए नगर पालिका कर्मियों को लगाया गया। कुछ ही देर में दुकानों से सामान बाहर कर जेसीबी ने दुकानें तोड़ना शुरू किया। भारी पुलिस बल के आगे दुकानदारों का विरोध ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ और देखते ही देखते दशकों पुराना अतिक्रमण तोड़ दिया गया।एक दुकान के ऊपरी हिस्से में विधवा अपनी पुत्रियों के साथ रहती थी महिला पुलिस ने मकान में रहने वाली महिला उसकी पुत्रियों को जबरन बाहर निकाला और मकान का सामान भी बाहर निकलवाया गया।  जानकारी के मुताबिक दुकानदारों को दुकानें गिराने के भी नोटिस दिये गये थे। अब रोडवेज बस स्टेशन के सामने जाम लगने की समस्या नहीं होगी  ये बात अलग है कि दुकाने गिराए जाने के कारण दुकानदारों के साथ ही वहां मजदूरी करने वाले करीब आधा सैकड़ा लोग भी बेरोजगार हो गए हैं।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Varun Dubey…