ईट निर्माता समिति अयोध्या की बैठक सिविल लाइन स्थित होटल में हुई “सम्पन्न”…   

UP Special News

अयोध्या (जनमत ) :- यूपी के अयोध्या जिले में  ईट निर्माता समिति अयोध्या की बैठक सिविल लाइन स्थित होटल में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मनीराम वर्मा ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सिंह ने कहा कि केवल ईट भट्ठों पर ही G.S.T. की कर की दर में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जो G.S.T. की दर पहले 1% समाधान योजना थी उसे बढ़ाकर 6% तथा जो दर 5% रेगुलर थी उसे बढ़ाकर 12% कर दी गई है। अर्थात् 600% व 240% की बेहताशा वृद्धि कर दी गई है। एवं कोयले के मूल्यों में भी अभूतपूर्व वृद्धि हो गई है। जो कोयला पिछले वर्ष 8000 व 10000 प्रति मेट्रिक टन में था। वह कोयला अब 20000 से लेकर 27000 प्रति मेट्रिक टन हो गया है।जिसके फलस्वरूप ईंटों के लागत मूल्यों में काफ़ी बढ़ोतरी हो गई है। इसके विरोध में देश के प्रत्येक जिलो ने ज़िला मुख्यालय से लेकर देश के सबसे बड़े प्रदर्शन स्थल नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया। परंतु इसका सरकार पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा। इससे विवश होकर अखिल भारतीय ईट एवं टाईल्स निर्माता महासंघ नई दिल्ली के द्वारा नई दिल्ली में हुई बैठक में देश के सम्पूर्ण ईट भट्ठों के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी गई है।जिसका देश के समस्त राज्यों ने समर्थन किया.

जो कि आगामी वर्ष से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी तथा ईट के उत्पादन का कार्य ठप रहेगा।प्रदेश के सहमन्त्री संजय सावलानी ने कहा हम सरकार को राजस्व तो देते ही है उसके साथ साथ भारत वर्ष के लगभग 2 करोड़ श्रमिकों को रोज़गार भी देते हैं। सरकार को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए परंतु सरकार हमारे इस कुटीर ग्रामीण उद्योग को दिन प्रतिदिन नए क़ानून थोपकर ईट भट्ठा व्यवसाये को हमेशा के लिए बंद कराने में लगी है। हम श्रमिकों को रोज़गार देते आए है। और आगे भी देना चाहते हैं परंतु हम विवश होकर हड़ताल पर जा रहे हैं इससे देश भर के लगभग 2 करोड़ श्रमिक बेरोज़गार हो जाएंगे हम सरकार से आग्रह करते हैं कि कृपया अतिशीघ्र बढ़ी हुई G.S.T. की दर को वापस ले लें एवं कोयले के मूल्यों पर नियंत्रण करें जिससे हम ईंट भट्ठा व्यवसाई ईट का उत्पादन कर सके। इस बैठक में कोषाध्यक्ष नारायणदास,जितेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, आदिल ,पीयूष केवलानी,आफ़ताब रूमी,विकास केवलानी, श्याम जीवनी,कुलदीप,राहुल सावलानी ,बसन्त लाल वर्मा ,आदि ईट भट्ठा स्वामी उपस्थित हुए।

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…