जलजमाव की आरती उतारकर जताया “विरोध”…

UP Special News

गोरखपुर  (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर के वॉर्ड नंबर 21 बेतियाहाता के पार्षद ने विरोध का नया तरीका अपनाया है लोग मंदिर या गंगा की आरती करते हैं लेकिन बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मिर्जापुर क्षेत्र के जलजमाव एरिया की आरती करके विरोध दर्ज कराया।विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि नगर आयुक्त महोदय की कृपा से यह सड़क पूरी तरीके से जलमग्न हो गई है सड़क पर नाव चला दिया जाए तो चल सकती है। यह सड़क आज नगर आयुक्त और महापौर की कृपा से नमामि गंगे परियोजना की तरह नाला परियोजना चालू करा दिया गया है.

नगर आयुक्त महोदय की सफाई व्यवस्था ऐसी है कि पूरी सड़क जलमग्न हो गई है सड़क को ऊंचा करने की मांग लगातार जनता और मैं स्वयं करता रहा हूँ लेकिन इसके बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया उन्होंने कहा कि सरकार गोरखपुर के विकास के लिए हजारों हजारों करोड़ों रुपए देती रहती है मगर नगर आयुक्त महोदय को धन देने की फुर्सत ही नहीं है नगर निगम के सफाई के दावों की पोल यहां खुलती नजर आ रही है। जबकि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश था कि इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव की स्थिति ना होने पाए उनके आदेश के बाद भी अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण यह स्थिति आज उत्पन्न हो रही है।

REPORT- AJEET SINGH … 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…