आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सरकार को “दो टूक”…

UP Special News

गोरखपुनर (जमत):- सड़को पर आंगनबाड़ी, सैकड़ो की संख्या के लामबंद हुई कार्यकत्री, खोला सरकार ले खिलाफ मोर्चा, आपको बतादे, कि नगर निगम परिसर में सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ीयो ने जम कर प्रदर्शन किया, और नारेबाजी की, इस दौरान 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ोतरी को लेकर ये ज्यादा नाराज नजर आई ।गोरखपुर कर रानी लक्ष्मी बाई पार्क में सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जम कर प्रदर्शन किया, और सरकार को 2022 में सबक सिखाने की बात भी कही, पिछले चार सालों से वादा खिलाफी को लेकर आज सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दो, इन आंगनवाड़ीयो की माने तो,  मुख्यमंत्री द्वारा 7 जून 2018 को एबीसी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ोतरी हेतु गठित कमेटी और आंगनवाड़ी संगठन के साथ हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता में 8000 से 10000 के बीच प्रति माह मानदेय बढ़ोतरी की बात कही गई थी.

हालाँकि 21 फरवरी 2019 को वीडियो कांफ्रेंसिंग में केवल 15 सो रुपए प्रतिमाह बढ़ोतरी की गई, जिससे नाराज होकर आज इन लोगो ने प्रदर्शन किया, इनकी मुख्य मांगे है, आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओ की सेवा नियमावली बनाई जाए, दूसरा 62 वर्ष पार कर चुकी आंगनवाड़ी कार्यक्त्राओ को बिना पेंशन व ग्रेच्युटी के सेवा निवृत्त कर दिया गया है,  उन्हें राज्यो के भांति पेंशन व ग्रेच्युटी देकर सेवा निवृत्त किया जाय, राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, जब तक सम्भव नही है तब तक 18000 रुपये प्रतिमाह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को तथा 9000 रोये सहायिकाओं को मानदेय दिया जाय ।

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जम कर नारेबाजी किया और प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान सरकार के वादा खिलाफ को लेकर भी नाराजगी जाहिर की, साथ है आने वाले 2022 वे चुनाव में देख लेने की बात भी कही ।

POSTED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- SHANTI BHUSHAN WITH ABHISHEK PANDEY, JANMAT NEWS.