डीडीयू के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मिले “स्वर्ण पदक”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- यूपी के गोरखपुर विश्वविद्यालय के 42 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन दीक्षा भवन सभागार में आयोजित किया गया, दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नहीं 11 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया,विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश की शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने 32 मेधावी छात्र- छात्राओ को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महामहिम ने कुलाधिपति वाटिका में पनियाले के वृक्ष का रोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने क्रीड़ा परिषद में तैयार फिटनेस सेंटर का लोकार्पण किया.

समारोह मे आए हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को राज्यपाल ने सम्मानित भी किया.राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां, लड़कों की अपेक्षा में ज्यादा गोल्ड मेडल ला रही हैं, ये सब महिला सशक्तिकरण की वजह से संभव हो सका है, आज लड़कियां कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है, विश्वविद्यालय परिवार से अपील है कि परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने वाले लोगों को सम्मानित करें और विश्वविद्यालय के बच्चे आयुष्मान भव: के अंतर्गत गांव में जाकर लोगों में जागरूकता करने में मदद करें.

REPORT- AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…