पिछली सपा सरकार के अधूरे कार्य पूरा कराएगी नई सपा सरकार:- सुशील कुमार टिबड़ेवाल

UP Special News राजनीति

महराजगंज(जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317 सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने सिसवा विधानसभा के गांवों का दौरा किया टिबड़ेवाल ने सम्मानित जनता से बात करते हुए कहा कि तीन मार्च को चुनाव चिन्ह साईकिल पर निशान लगाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

समाजवादी सरकार में किये गए विकास कार्यो को जनता के बीच रखते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर हर वर्ग का ख़्याल रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि जनता के हर वर्ग का समर्थन  सपा को मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि नई सपा सरकार पिछली सरकार के कार्यकाल में अधूरे व छूट गए कार्यों को पूरा कराएगी|

भारतीय जनता पार्टी कि सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं वह हिंदू मुस्लिम लड़ा कर सत्ता हासिल करती है और फिर जनता के हितों को दरकिनार कर देती है| इसलिए योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की ओर से कराए गए कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया है|

इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं किया|  इस बार जब यूपी में सपा की सरकार बनेगी तो सारे अधूरे कार्य पूरे होंगे युवाओं को रोजगार मिलेगा बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता मिलेगा| टिबड़ेवाल ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य सिसवा विधानसभा को देश के मानचित्र पर सबसे प्रमुख स्थान पर ले जाना है।

Posted By:- Amitabh Chaubey