यात्रियों कि सुबिधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे और आईआरसीटीसी ने दी सौगात

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- उन्नत यात्री सुविधाओं के विकास के अन्तर्गत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पारेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की सहभागिता में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर क्रियाशील 11 एसी रिटायरिंग रूम तथा एसी डॉरमेट्री कूपे के साथ पुरूषों के लिए 16 सिंगल सेपरेट बेड तथा महिलाओं के लिए 04 सेपरेट बेड उपलब्ध कराए गए हैं, जहॉ पर यात्रियों को रूकने एवं विश्राम की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रत्येक रिटायरिंग रूम में एसी, फ्रिज, एलईडी टीवी, डबल बेड, सोफा सेट एवं चेयर, डेसिंग टेबिल, अलमारी और अटैच्ड वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ यात्रियों की सुविधा हेतु इलेक्ट्रिक केतली व पानी की बोतल, तौलिया, साबुन एवं शैम्पू भी उपलब्ध कराया जाता है।    

रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री बेड की बुकिंग निर्धारित शुल्क के भुगतान पर ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पारेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर irctc.co.in  के माध्यम से आनलाइन की जा सकती है। बुकिंग के लिए जावक/आवक यात्रा के लिए वैध टिकट धारक ही अग्रिम आवेदन करने के पात्र हैं।

इसके अतिरिक्त रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री बेड खाली होने की दशा में आईआरसीटीसी कर्मचारी द्वारा बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री बेड की बुकिंग अधिकतम 48 घन्टे तक की जा सकती है। उपरोक्त सेवाओं को सरकार द्वारा जारी किये गये कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत प्रदान की जा रही है।

आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ जंक्शन पर वातानुकूलित डॉरमेट्री में सिंगल बेड बुक कराने हेतु तीन घंटे तक के लिए 112 रुपए 4-6 घंटे के लिए 212 रुपए, 7-9 घंटों के लिए 312 रुपए, 10-12 घंटों के लिए 362 रुपए, 24 घंटे के लिए 412 रुपए, 36 घंटे के लिए 624 रुपए व 48 घंटे के लिए 824 रुपए टैरिफ के रूप में लिए जाता हैं तथा रिटायरिंग रूम बुक कराने के लिए तीन घंटे का किराया 584 रुपए, 4-6 घंटे के लिए 808 रुपए, 7-9 घंटों के लिए 1032 रुपए, 10-12 घंटों के लिए 1368 रुपए, 24 घंटे के लिए 1704 रुपए, 36 घंटे के लिए 2848 रुपए व 48 घंटे के लिए 3408 रुपए टैरिफ के रूप में चार्ज किया जायेगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey