यूपी में बनेगा भगवान परशुराम का “भव्य मंदिर”….

UP Special News

कानपुर देहात(जनमत):-  कानपुर देहात में करोड़ो की लागत से विश्व स्तरीय भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। साथ ही भगवान परशुराम की 20 से 25 फीट ऊँची विशाल मूर्ति भी मन्दिर में लगेगी। इतना ही नहीं मन्दिर परिसर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर के आज पूर्व घोषणा के अनुसार जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी और परिवार के साथ मिलकर किया विधि विधान ने भूमि पूजन किया। मंत्रोउच्चारण के बीच और हवन कर बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद ने भगवान परशुराम के बनने वाली मन्दिर की आधारशिला रखी। वहीं प्रसिद्ध महंतो ने भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न कराया। वहीं भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री अजीत पाल सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।

दरअसल विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए 22 जुलाई को अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के खान चंद्रपुर गांव स्थित अपनी लगभग 5 करोड़ की कीमत की जमीन को परशुराम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से भगवान परशुराम के भव्य मंदिर को बनाने के लिए दान देने का एलान किया था।साथ ही मन्दिर में 20 से 25 फिट ऊची भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने की बात कही थी। जिसके चलते सांवन के पवित्र माह में प्रसिद्ध महंतो व आचार्यो के मौजूदगी में विधिवत मन्दिर निर्माण की आधारशिला विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने रखी।बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मंत्रोउच्चारण के बीच मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।साथ ही हवन में आहुति देते हुए ईश्वर से मंदिर के जल्द निर्माण की कामना की।इतना ही नहीं विधायक और पूर्व सांसद ने इस मंदिर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनवाने की बात भी कही।साथ ही इस मंदिर के जल्द पूरा हो जाने और विश्व स्तरीय मंदिर बनाने की बात भी कही।वहीं कार्यक्रम में आए पनकी के बाला जी मन्दिर के मंहत ने कहा कि यह कार्य मिशाल है। जिसके लिए विधायक और उनका परिवार तारीफ के काबिल है। इस मौके पर यूपी के राज्य मंत्री अजीत पाल भी पहुचे और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

   PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                                     PUBLISHED BY:- AKHILESH TRIVEDI.