तालाब में नहाने गए दो बच्चो की डूब कर हुई दर्दनाक “मौत”…

UP Special News

रामपुर (जनमत):- यूपी के  रामपुर तालाब में नहाने गए दो बच्चो की तालाब में डूब कर हुई दर्दनाक मौत  हो गयी. वहीँ गोताखोरों और पीएसी के जवानों ने रेस्क्यू कर मृतक बच्चो के शवों को 24 घंटे बाद पानी से निकाला बाहर परिवार में मचा कोहराम मच गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास ईंट-भट्ठे के समीप तालाब में दो छात्रों के डूबने की परिजनों ने आशंका जताई थी ।

आपको बता दे की मिलक नगर स्थित रेलवे लाइन से सटा ईंट-भट्ठा है। ईंट-भट्ठे के लिए जिस स्थान पर मिट्टी की खुदाई की जाती है, वहां पर तालाब बन गया है। बारिश में उस तालाब में पानी भरा हुआ है। मोहल्ला निवासी सुनील गोस्वामी का 16 वर्षीय पुत्र विशेष कुमार और वीरपाल का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस बीती शाम की दोपहर एक बजे घर से निकले थे। दोनों तालाब पर पहुंचे। उनमें से एक छात्र की टीशर्ट और दोनों की चप्पलें एक पेड़ के नीचे मिलीं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतर गए। देर शाम छह बजे तक दोनों जब घर नहीं लौटे तो उनके घरवालों को चिंता हुई। ।सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश चंद्रा और कोतवाल मौके पर पहुंचे। तहसीलदार राकेश चंद्रा ने बताया कि तालाब में दो बच्चों के डूबने की आशंका जताते हुए सूचना मिली है। दोनों के शव ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया जा रहा है। गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों को ढूंढा जाएगा। इसी के साथ ही दोनों छात्रों के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में खासी नाराजगी देखी गई। वहीं दोनों छात्रों के परिजनों ने कहा कि यदि समय से गोताखोरों की व्यवस्था हो जाती तो दोनों बच्चों को आसानी से ढूंढा जा सकता था।

REPORT- ABHISHEK SHARMA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…