सर्वोच्च न्यायलय ने “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” पर दिखाई “दरियादिली”….

UP Special News

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- भारत  के सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविन्द बोबडे ने जमानत की याचिका की सुनवाई के दौरान एक मजेदार टिप्‍पणी करते हुए आरोपी को जमानत दे दी, वहीँ ये टिपण्णी इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से जुडी हुई है. उन्‍होंने आरोपी के जमानत मांगने पर  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हवाला दिया और उससे पूछा कि क्‍या वह आज जमानत चाहता है। आरोपी की तरफ से हां होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे निजी मुचलके पर जमानत दे दी। सुनवाई के दौरान सीजेआई ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्‍या वे जमानत चाहते हैं जब आज कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था।

दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि ‘आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं?’ सीजेआई के सवाल पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वह जमानत चाहते हैं। तब चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देने का आदेश जारी करते हुए कहा कि ‘अच्छा यानी आप धर्म में उस लेवल तक नहीं लेना चाहते।’ अदालत ने आरोपी को 25 हजार रुपये का मुचलका भरने का निर्देश दिया है। हालाँकि जमानत की कई याचिकाएं हर दिन आती रहतीं हैं वहीँ  ये मामला कुछ अलग और दिलचस्प था जो की चर्चा के केंद्र में आना स्वाभाविक भी था.

Posted By:- Ankush Pal

Janmat News.