समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तओं ने ठेला से घर-घर निःशुल्क बाटी सब्जी

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तओं ने ठेला से घर-घर निःशुल्क सब्जी बाटे लांकडाउन के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता देशभर में कोरोना वायरस के संकट के चलते पीएम द्वारा लॉकडाउन होने के बाद प्रतापगढ़  में कुछ जनता को नहीं मिल रहा है राशन व सब्जी उनके लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता घर घर जाकर बाट रहे सब्जी,मौके पर जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी जगह-जगह पर बांट रहे हैं|

गरीबों को राशन गरीब और असहाय लोगों की कर रहे मदद, लांकडाउन के दौरान जहां पूरे देश में लोग अपने घरों में रहकर अपना समय बिता रहे हैं वहीं प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी के नेता नगर में घूम घूम कर रहे असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद । बाटे जा रहे है सब्जी  ताकि उनके घरों में जल सके चूल्हा जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी मनीष पाल अर्थात  नरेंद्र पाल एडवोकेट और उमेश शर्मा आदि लोगों ने गरीबों को बांटा राशन। गरीबों में खुशी की लहर।

Posted By:-VIKASH GUPTA