बिसावर कस्बे में चोरों ने देर रात बोला धावा

CRIME UP Special News

हाथरस (जनमत):- सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर कस्बे में चोरों ने देर रात बोला धाबा, घर पर धावा बोलकर घुंघरू बनाने के लिए रखी 60 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ़ सुबह परिजनों को हुई चोरी की जानकारी, तत्काल दी पुलिस को सूचना, वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम, 24 घंटे में चोरों ने दिया है दो बड़ी चोरियों को अंजाम दी हाथरस पुलिस को खुलकर चुनौती।

आपको बतादें की हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के बिसावर कस्बे में संजय शर्मा चांदी के घुंघरू बनाने का काम करते हैं देर रात जब परिजन सो रहे थे तो चोरों ने उनके घर पर धाबा बोल दिया और घर में रखी हुई घुंघरू बनाने के लिए लाखों रुपये की 60 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए की नगदी पार कर ले गए सुबह जब परिजनों को घर में चोरी की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तत्काल इलाका पुलिस को सूचना दी,वही सूचना मिलते ही मौके पर CO सादाबाद इंस्पेक्टर सादाबाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंच गए जिनके द्वारा मौके पर जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Reported By:- Homsh Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey