“गोरखनाथ मंदिर” में इस बार 5 हजार लोग करेंगे “सहभोज”

UP Special News

गोरखपुर (जनमत ):-  गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाअधिस्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने  नाथपंथ की सर्वोच्‍च पीठ गोरक्षपीठ यानी गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वहन सदियों से होता चला आ रहा है. ये पर्व गुरु के प्रति आदर और श्रद्धा का भाव अर्पित करने का दिन है. गोरखनाथ मंदिर में इस बार गुरु पूर्णिमा पर संत, गणमान्य नागरिक और गोरक्षपीठ से जुड़े 5 हजार लोग आयोजन और सहभोज में सम्मिलित होंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. बुधवार यानी 13 जुलाई की सुबह गुरु गोरक्षनाथ को ‘रोट’ का प्रसाद चढ़ने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो जाएंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस अवसर पर विशेष पूजन-अर्चन भी किया |

 

नाथ संप्रदाय की विश्‍व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. स्‍मृति भवन सभागार में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ डेढ़ हजार लोगों को आशीर्वचन देंगे. गुरु पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गोरक्षनाथ बाबा का विशेष पूजन-अर्चन करेंगे. इस दौरान वे उन्‍हें रोट का महाप्रसाद चढ़ाएंगे. गुरु गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पीठाधीश्‍वर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. मंदिर में सभी देव-विग्रह और समाधियों पर पीठाधीश्‍वर योगी आदित्‍यनाथ विशेष पूजन करेंगे |

 

Reported By – Ajeet singh

Published By – Vishal Mishra