“वर्ल्ड डायबिटीज डे” पर शुगर को खत्म करने की उठाई “जिम्मेदारी”…

UP Special News

बहराइच (जनमत):- आज पूरे विश्व मे वर्ड डायबिटीज डे मनाया जा रहा है शुगर की बीमारी हमारे जीवन को लगातार प्रभावित करती जा रही है इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए जनपद बहराइच में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कैम्प लगाकर सैकड़ो मरीजों का फ्री चेकप करते हुए दवाएं भी वितरित किया/
इन मौके पर सीएमओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आज शुगर की बीमारी हमारे शरीर को घुन की तरह नुकसान पहुँचा रही है लेकिन अगर हम चाहें तो अपनी दिनचर्या और अपना खानपान सही कर के इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं.

वहीं इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष रीना केडिया ने बताया कि शुगर लगातार लोगों को प्रभावित कर रहा है ऐसे में IMA से जुड़े डाक्टर लगातार कैम्पो के माध्यम से शुगर के मरीजों की फ्री जाँच करेंगे और दवाइयां भी वितरित करेंगे.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…