अखिलेश क्या चीज हैं! मैंने इंदिरा गाँधी को हारते देखा है- एसपी बघेल….

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- विधानसभा 2022 को लेकर चुनाव प्रचार के साथ-साथ एक दूसरे पर तंज कसने की कवायद शुरू हो गई है विधानसभा 110 करहल क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और  मुख्यमंत्री पद के दावेदार अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतर कर आए हैं जिनका दावा है कि वह डेढ़ लाख वोटों से जीत कर सपा का परचम लहराएंगे तो वही बीजेपी ने अखिलेश यादव के विरोध में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. इसी कड़ी में एसपी बघेल ने अखिलेश पर निशाना साधा और बताया कि अखिलेश यादव क्या चीज है उन्होंने तो इंदिरा गांधी को भी हारते देखा है.  यहां तक फिरोजाबाद से रामगोपाल के बेटे और खुद अखिलेश यादव की पत्नी दो बार चुनाव हार चुकी है. और समाजवादी लोग मैनपुरी को और खास तौर से करहल सीट को अपनी सम्पत्ति न समझें.

इसी के साथ ही मैनपुरी के टी पी गार्डन मैं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के मुताबिक इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी क्योंकि बीजेपी के कारनामों को जनता जान चुकी है  साथ ही एसपी सिंह बघेल को लेकर जानकारी दी कि इस बार एसपी बघेल अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे और   जसवंत नगर से जो जीत होगी वो सबसे बड़ी जीत होगी.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- GAURAV PANDEY…