जो अपराधी प्रवत्ति के लोग हैं उनके खिलाफ सरकार कब जीरो टोरलेन्स की नीति अपनाएगी:- आराधना मिश्र

UP Special News राजनीति

प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ धाम में आयोजित 26 वें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में पहुँचीं भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व पार्श्व गायक रवि त्रिपाठी। एकता महोत्सव के दौरान जुटी हजारों की भीड़। काँग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर कराते है|

3 दिवसीय एकता महोत्सव का आयोजन। भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के डांस को देखते ही बेकाबू हुई घुइसरनाथ में इक्कठा हुई भीड़। बेकाबू भीड़ में मची भगदड़। प्रमोद तिवारी ने भीड़ को किया काबू। एकता महोत्सव में कॉंग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्र “मोना” भी रहीं मौजूद। महिलाओं पर हो रहे अपराध पर बोलीं मोना मिश्रा ” जो अपराधी प्रवत्ति के लोग हैं|

उनके खिलाफ सरकार कब जीरो टोरलेन्स की नीति अपनाएगी। अपराध करने वाले लोग या तो सत्ता में बैठे हैं या तो सत्ता का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अपराध नही रुक रहा है। अपराध और अपराधी किसी सरकार में तभी पनपते हैं जब उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त हो।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Vikash Gupta