लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने किया लूट का “खुलासा”…

CRIME UP Special News

इटावा (जनमत):- यूपी के इटावा जनपद में अपराध एवं अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/ ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना सहसों पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में थाना सहसों क्षेत्रन्तर्गत ट्रक लूट की घटना का मात्र 48 घण्टें में सफल अनावरण करते हुए लूट के मास्टरमाइंड सहित पांच लुटेरों को लूटे हुए ट्रक एवं ट्र्क में लदा हुआ माल (कुल अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए) व घटना में प्रयुक्त एक कार व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।

थाना सहसों पर वादी जनक सिहं पुत्र अंगनलाल निवासी बास महुआ थाना शमशाबाद जनपद आगरा द्वारा सूचना दी गयी कि ब्रहिस्पतिवार को आगरा से झांसी के लिए अपनी डीसीएम संख्या यूपी 80 ईटी 1479 में पीवीसी पाइप व प्लास्टिक टंकी लादकर जा रहा था तभी थाना सहसों क्षेत्रन्तर्गत हनुमन्तपुरा चौराहा से आगे बिठौली रोड एक सफेद ऑल्टो कार सवार 4-5 युवकों को द्वारा मेरा पीछा कर मुझे रोक कर मारपीट की गयी एवं तमंचा के बल पर मेरी डीसीएम को लूट कर ले गए है । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सहसों पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त लूट की घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में शामिल सभी शातिरों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना सहसों से दो टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में गठित टीमों द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर ताबडतोड दबिश दी जा रही थी ।

इसी क्रम में आज एसओजी पुलिस एवं थाना सहसों पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से हनुमंतपुरा चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को एक डीसीएम गाडी व एक ऑल्टों कार आती हुयी दिखायी दी जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उक्त गाडी चालकों द्वारा गाडियों को तेजी से भगाने का प्रयास किया तो दोनो गाडियों में से कुल पांच शातिरों द्वारा पाडरीबाबा पुलिया के पास गाडियों को रोककर जंगल की ओर भागे । पुलिस टीम से स्वयं को चारो से घिरा हुआ देखकर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर किया गया । जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए मौके से सभी पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया । जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पर्याप्त मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया एवं डीसीएम तथा उसमें लदे माल के संबंध में पूछताछ की गयी ।

पुलिस पूछताछ में शातिरों द्वारा बताया कि हम सभी लोग द्वारा थाना सहसों क्षेत्रन्तर्गत पीवीसी पाइपों व प्लास्टिक की टंकी से लदी एक डीसीएम को तमंचे के बल लूटा था। जिन्हे आज हम लोग झांसी बिक्री करने ले जा रहे थे । घटना के मास्टरमाइंड रवि परिहार द्वारा बताया कि दिनांक 13.05.2021 को हम लोगो द्वारा एक जगह शराब पीकर अधिक धन लाभ कमाने हेतु लूट की योजना बनायी थी , हम सभी लोग मेरी ऑल्टों कार यूपी 75 एफ 7475 में बैठकर सही मौके का इन्तजार करने लगे तभी हम लोगो को एक डीसीएम आती हुयी दिखायी दी जिसका हम लोगो द्वारा हनुमंतपुरा चौराहा से पीछा किया जो कि झांसी ओर जा रही थी जिसे हम लोगो द्वारा रोककर तमंचे के बल लूट लिया गया था ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- PUNEET DIXIT.