खूंखार जानवर के हमले से सहमे ग्रामीण…

UP Special News

एटा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद एटा की कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के ग्राम विलसड में खेत मैं कार्य कर रहे ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने अचानक पीछे से हमला कर दिया, वहीँ इस हमले सेमौके पर ही कई लोग  गिरकर वेहोश हो गएँ, वहीँ जब आस पास में कार्य कर रहें लोगो  जब तक कुछ समझ पातें तब तक  खूंखार जानवर ने 5 और लोगो पर हमला बोल दिया, वहीँ  चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर  ग्रामीण बड़ी संख्या में खेतों की और दौड़ने लगे लेकिन तब तक जानवर मौके से भाग निकले.

वहीँ मामले की जानकारी के बाद किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है और सभी किसान फिलहाल खेतों से काम छोड़कर घर में ही टहरकर रह गएँ हैं, वहीँ दूसरी तरफ इस घटना में घायल हुए किसानों का उपचार जारी है,  वहीँ इस हमले के दौरान जानवरों ने खेत मैं पानी लगा रहे एक किसान का गुप्तांग ही काट दिया. वहीँ घटना की जानकारी होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम अलीगंज ने वनविभाग कर्मचारियों को तत्काल खूंखार जानवर को पकड़ने के निर्देश जारी किये हैं, फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

Posted By :- Ankush Pal