इस पहल से “कोरोना” गाँव की दहलीज पर ही तोड़ देगा “दम”…

Exclusive News UP Special News

देवरिया (जनमत) :- देश में लॉक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस के फैल रहे सक्रमण को देखते हुए यूपी के देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लाक स्थति चैनपुर गांव ने इस आपदा से निपटने के लिए ग्राम की सीमायें सील कर दी है, जिससे कोई भी ग्रामीण गाँव से न बहार जा सकता है और न ही कोई  दूसरे राज्यों और विदेश से आने वाला ग्राम की सीमा में प्रवेश कर सकता है, इससे कोरोना का संक्रमण गाँव की दहलीज पर ही दम तोड़ देगा और गाँव सुरक्षित बना रहेगा.

इस दौरान इसी के साथ ही गाँव में चार लोगो को कोरोटाइन किया गया है और उनके रहने और खाने पीने का उचित इंतज़ाम भी कर दिया गया है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.