“मरकज भवन” में मौजूद 24 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव…

Exclusive News दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- देश में लॉकडाउन के बीच जहाँ संक्रमितो की संख्या में इजाफा नज़र आ रहा है वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। वहीं निजामुद्दीन स्थित मरकज भवन में जुटे लोगों  के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने से पूरा देश हिल गया है. बताया जा रहा है कि यहां हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में मौजूद लोग अब पूरे देश में फैल गए हैं। देश के कई राज्य ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी है। यह खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यहां से तेलंगाना गए छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसी मसले पर इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी बैठक चल रही है।फरीदाबाद में पांचवा करोना संक्रमित मरीज मिला है। यह 50 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-16 निवासी है जो नोएडा के अपने किसी दोस्त से संक्रमित हुआ है।

 

इसी के साथ ही  निजी लैब में जांच के बाद पुष्टि हुई और इसके बाद मरीज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज भवन से सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों ने दिल्ली सरकार की नींद उड़ा दी है। इस वक्त इसी मामले पर मुख्यमंत्री के घर पर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पुष्टि की है कि मरकज भवन से निकाले गए 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.