छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला सिपाही पर “हमला”…

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ के  अलीगंज थाने के पिंक स्कूटी पर तैनात महिला सिपाही पर गश्त के दौरान युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। विरोध पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक थाने की पिंक स्कूटी पर तैनात महिला सिपाही सेक्टर-बी में किराए पर रहती है। वह रविवार शाम गश्त के दौरान सेक्टर बी से निकल रही थी। अचानक दरवाजे पर खड़े प्रभात सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। सिपाही के विरोध पर गालियां देने लगा। इसके बाद लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। सिपाही का आरोप है कि हमलावर ने दो-तीन वार सिर पर किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसने तत्काल घटना की सूचना थाने में दी।

जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक पन्ने लाल यादव के मुताबिक, मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि खून से लथपथ सिपाही सड़क पर पड़ी थी और स्कूटी पास में गिरी पड़ी थी। एंबुलेंस से सिपाही को अस्पताल भेजा गया। पीड़िता के ठीक होने के बाद तहरीर पर आरोपी प्रभात सिंह के खिलाफ छेड़छाड़, सरकारी काम में बाधा, सरकारी कार्य के दौरान सिपाही पर हमला और जान से मारने की नियत से हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को पकड़कर पुलिस टीम थाने लेकर गई, जहां उससे देर रात तक पूछताछ की जा रही थी। उधर, प्रभात के पिता वैभव सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रभात को मानसिक बीमारी है। उसका इलाज चल रहा है। लेकिन इसके संबंध में पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखा सकें। फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- SAILENDRA SHARMA..