साइकिल चलाकर साइकिल जिताई

UP Special News

औरैया (जनमत):- 10 दिन में 700 किमी का साईकिंल से सफर तय कर डिम्पल भाभी की जीत दिलाने के लिए मैनपुरी से निकला था डिम्पल भाभी का फैन कन्हैया निषाद जीत दिलाने के बाद अब वापस फिर से अपने गांव कुशीनगर जाते हुए औऱया जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने कन्हैया लाल का स्वागत किया। कन्हैया निषाद ने बताया कि 14 नबम्बर को घर से मैनपुरी के लिए निकला था नेता जी के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली थी और 5 दिसम्बर को इस पर मतदान हुआ जिस को लेकर हमने भाभी के लिए वोट भी मांगे थे।

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले में हुए उपचुनाव को लेकर लोकसभा सीट पर सपा की ऐतिहासिक जीत देखने को मिली तो वही उनकी जीत के लिए  उनके चाहने वालों ने उनके चुनाव प्रचार के लिए अलग अलग तरीके अपनाए और लोगो के बीच वोट मांगने का अपना अलग ही छवी छोड़ी और जनता के दिलो में अपनी जगह बनाई।

जिसकी एक तस्वीर औऱया जिले में उस वक्त देखने को मिली जब डिम्पल भाभी का फैन उन्हें जीत दिलाने के लिए 14 नबंवर को साईकिंल से चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी निकला था जो हर दिन 70 किमी का सफर तय करता था ओर  10 दिनों में 700 किलोमीटर का सफर तय कर कन्हैयालाल मैनपुरी पहुंचा और उपचुनाव में डिंपल भाभी के लिए चुनाव प्रचार किया वोट मांगे डिम्पल की जीत के बाद वह घर वापस साइकिल से पदयात्रा करता दिख रहा है तो वही जगह जगह सपा कार्यकर्ता कन्हैया लाल का स्वागत कर रहे है मूल रूप से कन्हैया लाल कुशीनगर का रहने वाला है।

Reported By:-Arun Bajpai

Posted By:- Amitabh Chaubey