योगी सरकार का अजब फरमान… चूहों और छछूंदरों का काम करो “तमाम”..

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में  अधिकारी और कर्मचारी चूहों और छछूंदरो को पकड़ने के अभियान में जुट गये हैं.  इस दौरान अब तक सैकड़ों चूहों को पकड़ कर कैद भी किया जा चुका है. आपको बता दे कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कृषि निदेशक ने आदेश जारी कर प्रदेश में एक मार्च से 31 मार्च तक खेतों और घरों में रहने वाले चूहों और छछूंदरों को पकड़ कर खेत की फसलों को नुकसान से बचाने का आदेश  जारी कर दिया है…

इस आदेश के बाद यूपी के हमीरपुर जिले  में कृषि विभाग के 50 अधिकारी और कर्मचारी, चूहों को पकड़ने में जुटे हुए हैं. आपको बता दे कि योगी सरकार ने अफसरों को नया फरमान सुनाया है जिसमें अब सरकारी अफसर से लेकर तमाम कर्मचारी चूहे और छछूंदर को न सिर्फ पकड़ेंगे बल्कि उन पर कार्यवाही भी करेंगे.इस आदेश पर जिला कृषि अधिकारी ने तर्क देते हुए बताया कि दरअसल किसानों की फसल और भंडारण में चूहे और छछूंदर बड़ी मात्र में नुकसान पहुंचाते है. लिहाजा, सरकार ने इन्हें कैद करने का फरमान सुनाया है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.