सड़क हादसे में इस मशहूर गायक की हुई मौत

मनोरंजन

मनोरंजन(जनमत).मंगलवार को सड़क हादसे में गायक नितिन बाली की मौत हो गई। नितिन ने 90 के दशक में कई हिट गानों को अपनी आवाज दी. उन्होंने पूरनी फिल्मो के कई ऐसे गाने है जिन्हें नितिन ने रिमिक्स कर अपनी आवाज में गया जो बहुत पॉपुलर हुआ. इनमें नीले-नीले अंबर, एक अजनबी से हसीना से और पल-पल दिल के पास जैसे हिट गाने शामिल हैं। नितिन को रिमिक्स गानों के लिए जाना जाता है।

नितिन  47 साल के थे। वही जानकारी के अनुसार दुर्घटना  मंगलवार सुबह बोरीवली में एसवी रोड पर उनकी कार फुटपाथ से टकरा गई थी। जिससे उनके सिर में चोट लग गया था. आनन फानन में उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया था। जहा डॉक्टर उन का इलाज कर रहे थे पर खून जादा बह जाने और सिर में काफ़ी चोट लगाने के कारन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. नितिन बाली ने टीवी की दुनिया में चर्च‍ित रोमा बाली से शादी की थी।

 ये भी पढ़े –

“संस्कारी बाबूजी को लगा सदमा,अस्पताल में भर्ती