कोरोना संक्रमण : चीन से आगे निकला महाराष्ट्र….

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कोई राज्य हैं तो वो है महाराष्ट्र…दरअसल  अब कोरोना के मामले में महाराष्ट्र चीन से भी आगे निकल गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85975 हो गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 3060 पहुंच गई है।दुनिया में चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस का प्रसार हुआ लेकिन चीन में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रण में आ चुका है। चीन में अभी तक 83,036 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 85 हजार से ज्यादा हो चुकी है। रविवार को महाराष्ट्र में 3007 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। वहीं, 90 लोगों की मौत हो गई, जिसमें से 61 मुंबई के हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि  हो रही है। राज्य में अब तक 39,314 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में मरीजों की रिकवरी की दर 45.72 फीसदी और मृत्युदर 3.55 फीसदी है। इससे मुंबई में अब तक कुल मरीजों की संख्या 48,774 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1638 तक पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को 1420 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि बीते 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हो गई।वहीँ आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है, फिलहाल राज्य सरकार इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.