देश की राजधानी में हॉटस्पॉट तक सीमित होगा “रेड जोन”…

Exclusive News दिल्ली / एनसीआर

दिल्ली (जनमत) :- देश में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली में शुरू हुए लॉकडाउन-4 में हॉटस्पॉट से बाहर की दिल्ली को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली मेट्रो के अलावा बंदिशों के साथ निजी और सार्वजनिक परिवहन सुविधा शुरू हो सकती है, जबकि व्यक्तिगत दूरी नियम के अधीन बाजार भी खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के हिसाब से दिल्ली को चलाने का खाका तैयार कर रही है। सोमवार को इसे जारी कर दिया जाएगा।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन-4 में बड़ी सहूलियत रेड जोन को लेकर मिली है। अभी तक दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में थे। इससे कोई भी गतिविधि शुरू करने से पहले बहुत माथापच्ची करनी पड़ती है, जबकि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन-3 के शुरुआत से मानना था कि पूरी दिल्ली को रेड जोन में डालने की जगह उन इलाकों को ही इसमें शामिल किया जाए, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले हैं। दिल्ली में अभी इन इलाकों की संख्या 76 है। इन इलाकों में पाबंदियां लागू रहने दी जाएं, जबकि दूसरे इलाकों को रियायत दी जाए। निर्माण मजदूरों की आवाजाही पूरी दिल्ली में रहेगी। अब उन्हें निर्माण स्थल पर रुकने की मजबूरी नहीं रहेगी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.