चीन के कारण ही दुनिया में फैला है “कोरोना का कहर”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने के मामले में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बार फिर चीन पर निशाना साधा है। इसी के साथ ही उन्होंने चीन पर  आरोप लगाया है कि वहां की सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा होने की जानकारी के बावजूद अपने लोगों को विदेश यात्रा करने की अनुमति दी। इसकी वजह से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी गहरा गया। चीन चाहता तो कोरोना पूरी दुनिया में इतना नहीं फैलता।

उन्होंने कहा कि इस मामले में चीन को क्या और किस तरह का दंड दिया जाना चाहिए, इस रणनीति का फैसला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह अपने चीनी समकक्ष से अभी बात नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद ही विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का यह बयान आया है। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 88,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वह इस विश्वव्यापी महामारी के चीन को जिम्मेदार मानता है। इस बिमारी की वजह से सबसे ज्यादा  प्रभावित अमेरिका हुआ हैं जहाँ जनहानि दुनिया में सबसे अधिक हुई हैं, फिलहाल चीन और अमेरिका के बीच ये वाक्ययुद्ध जारी रहेने की सम्भावना है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.