कम बजट में घर में वर्क स्पेस को पौधे सजाएं

Life Style

लाइस्टाइल (Janmat News):  वर्क डेस्क अब लगभग हर घर का हिस्सा बन गई है। अक्सर इस पर कॉफी मग के दाग दिखाई देते हैं या चीजें बिखरी हुई होती हैं, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए। यह आपकी ताकत है। इसे एक प्रेरणास्रोत और आरामदायक जगह कैसे बना सकते हैं? अमी कैप्रिहन से जानिए…

Image result for workplace decoration

  • पौधे – डेस्क पर फूल वाले हरे पौधे रखे जा सकते हैं। अगर आप सही देखभाल नहीं कर सकते हैं, तो आर्टिफिशियल प्लांट्स भी रख सकते हैं।
  • रंग- दाग-धब्बे छिपाने के लिए अपने मनपसदं रंग से इसे रंगा जा सकता है। इससे डसे्क स्पेस का लुक भी बदल जाएगा।
  • पिन बोर्ड- मेटल के वायर से एक पिन बोर्ड बनाकर डेस्क के पीछे वाली दीवार पर लगाया जा सकता है। इसे वाइट या किसी ब्राइट कलर से भी पेंट किया जा सकता है। अपने रोज के कामों की सूची बनाकर इसपर रिमाइंडर की तरह लगाई जा सकती है।
  • कैंडल्स – सेंटेड कैंडल्स को केवल बाथरूम और बेडरूम तक ही सीमित नहीं रखना है। इन्हें अपनी वर्क डेस्क पर भी लेकर आ सकते हैं। ये तनाव दूर करने में मददगार हैं।
  • बुक स्टैक- डेस्क पर उन किताबों की गड्डी बनाकर रखें जिन्हें आप बार-बार पढ़ना चाहते हैं। इन्हें डेस्क के कॉर्नर पर ही रखें। किताबों के स्टैक पर डेस्क का छोटा-मोटा सामान भी रख सकते हैं।
Posted By: Priyamvada M