जानिए मानसून में कैसा होना चाहिए आपका लुक…

Life Style

लाइफस्टाइल(Janmat News): मानसून आ चुका है। इस मौसम में बारिश आपके लुक को बिगाड़ सकती है। मानसून में अलग दिखने के लिए आउटफिट और एसेसरीज में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। फैशन एक्सपर्ट मोनिका ओसवाल से जानिए मानसून में कैसा होना चाहिए आपका लुक…

मानसून के स्टाइल मंत्रा

  1. डेनिम को कहें ‘ना’

    डेनिम आपका स्टेपल स्टाइल स्टेटमेंट हो सकता है लेकिन मॉनसून में नहीं। इस फैब्रिक को सूखने में बहुत वक्त लगता है। लंबे समय तक गीला डेनिम पहनने से स्किन की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए डेनिम जैकेट्स, शॉर्ट्स, जींस पहनना बंद कर दें। इनकी बजाय ढीले फिट वाले कॉटन के बॉटम्स पहनना शुरू करें। जैसे- पलाजो, मिडी स्कर्ट्स, क्यूलॉट्स, वाइड लेग ट्राउजर्स और स्लिम पैंट्स।

  2. शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं

    बारिश में वॉक करना अच्छा लगता है तो शॉर्ट हेम आउटफिट्स पहने जा सकते हैं। ये रेन शावर के दौरान अड़चन पैदा नहीं करते। क्रॉप टॉप्स, शॉर्ट्स, स्कर्ट्स बारिश में गंदे नहीं होते हैं। बारिश के मौसम में स्ट्रीट फैशन पसंद करते हैं तो ड्रॉ स्ट्रिंग ड्रेसेस , मिडी स्कर्ट्स, कंफर्ट के लिए मैक्सी, स्पोर्टी लुक के लिए किमोनो स्लीव शर्ट ड्रेसेस और रैप्स पहने जा सकते हैं। फेमिनिन क्लोदिंग में फ्लाउंस ड्रेसेस भी पहनी जा रही हैं।

  3. टाइट फिट्स की जगह ढीले आउटफिट्स

    गीले होने पर टाइट फिट आउटफिट्स बॉडी पर चिपकते हैं। इस मौसम में कॉटन, खादी या सिंथेटिक मटेरियल के ढीले कपड़े पहने जा सकते हैं। फुल स्लीव की जगह हाफ स्लीव या स्लीवलेस गारमेंट्स चुनिए। ऑफ शोल्डर पहना जा सकता है। लिनन या कॉटन के डंग्रीज़ और जंपसूट्स पहने जा सकते हैं।

    Image result for monsoon outfits women

  4. मोनोक्रोम पैटर्न ज्यादातर पॉप्युलर

    इस मौसम में ब्राइट रंग खूब पहने जा रहे हैं। खासकर मोनोक्रोम पैटर्न सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। चेरी, फ्रेश रेड, ब्लश और टील के साथ ग्रे, ब्लू और बेज जैसे न्यूट्रल्स टीम किए जा रहे हैं। यलो को एक पॉप-आउट कलर माना जा रहा है। यह रंग ड्रेसेस और एसेसरीज दोनों में दिखाई दे रहा है। सफेद रंग को इस मौसम में पूरी तरह अवॉइड किया जा रहा है।

  5. मिनिमल और म्यूटेड एसेसरीज इस्तेमाल करें

    किसी भी लुक में मिनिमल और म्यूटेड एसेसरीज शामिल की जा सकती हैं। पानी सोखने वाले टाइट फुटवियर पहनने से बचिए। इससे बैक्टीरियल ग्रोथ की संभावना रहती है। न्यूड शेड ग्लैडिएटर सैंडल्स, ओपन सैंडल्स, बैलरीना, स्लिप-ऑन्स पहने जा सकते हैं। मेटल एसेसरीज पहनना बंद कर सकते हैं क्योंकि गीले होने पर इनसे स्किन एलर्जी हो सकती है। ब्राइट स्कार्फ्स पहने जा सकते हैं। बारिश के मौसम में खुले टोट बैग्स कैरी करने से भी बचिए। पॉलीस्टर इनर लाइनिंग और जिपर वाले बैग्स ही कैरी करें। ब्राइट रंग की छतरियां ट्रेंडी हैं। ट्रांसपेरेंट और प्रिंटेड छतरियां भी खूब देखने में आ रही हैं।

  6. खुले बाल और हल्का मेकअप

    बालों को बांधने की बजाय इस मौसम में ढीले हेयर स्टाइल ट्राय किए जा रहे हैं। शॉर्ट हेयर कट लिया जा सकता है क्योंकि मॉनसून के लिए ये बेहद प्रैक्टिल स्टाइल होगा। लेयर वाला हेवी मेकअप अवॉइड करें। वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स के साथ लाइट मेकअप किया जा सकता है।

 

Posted By: Priyamvada M