अबकी बार फिर “मोदी” सरकार….

देश – विदेश राजनीति

देश/विदेश (जनमत) :- लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले रुझानो में भाजपा की सुनामी ने सभी क्षेत्रीय दलों की नींदे उड़ा दी हैं.  उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक पूरा देश भाग्वामय होता नज़र आने लगा है. वहीँ चुनाव के बाद से ही कयासों का बाज़ार गर्म था और  इस बार का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया था. जहाँ उत्तर प्रदेश में महागठबंधन मजबूती से भाजपा के खिलाफ खड़ा था वहीँ अन्य राज्यों में भी भाजपा को कड़ी चुनौती मिलती दिख रही थी… और कांग्रेस ने भी भाजपा को रोकने के लिए एडी-चोटी  का जोर लगा दिया था. दूसरी तरफ तीसरा मोर्चा भी सरकार बनाने का दावा ठोकने लगा था. वहीँ चुनाव के नतीजों से पहले रुझानो ने ही विपक्षी दलों के सरकार बनाने के सपने को चकनाचूर कर दिया है.

रुझानो के हिसाब से इस बार भाजपा की जीत और भी भव्य होती नज़र आ रही है. देश में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी होना तय माना जा रहा है और सत्ता में भाजपा की वापसी के साथ ही देश …. एक बार फिर मोदी के नेतृत्व के लिए तैयार है. वहीँ अगर रुझान ही नतीजों में तब्दील हो जातें हैं तो विपक्ष को अपनी रणनीति पर दुबारा से विचार करना होगा.