अमेरिकी प्रतिबन्ध से भारत को मिल सकती है राहत…..

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  का एक पोस्टर चर्चा का केंद्र बना हुआ है जिसमे लिखा है “प्रतिबन्ध आ रहें हैं”… क्यूंकि बहुत ज़ल्द ही इरान पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगने वाले हैं जिसकी जद में कई देश आएँगे जो ईरान से व्यापर करते हैं लेकिन इससे भारत को छूट मिलने के आसार हैं. जानकरी के अनुसार भारत को ईरान से मिलने वाले कच्चे तेल पर छा रहा संकट हटता दिखाई दे रहा है। भारत बिना किसी प्रतिबंध के ईरान से तेल आयात करने के मुद्दे पर अमेरिका के साथ समझौता  लगभग तय हो चुका है.

यह भी पढ़े-सरकार राम मंदिर पर कानून बना सकती है…

वहीँ जानकारी के अनुसार भारत को पहले से तय आयात में कटौती कमी करनी होगी और इसके साथ ही भुगतान को लेकर भी अलग प्रकार से सहमती बनानी पड़ेगी. वहीँ बताया जा रहा है की निलंब भुगतान का सिस्टम भुगतान करने के लिए अपनाना पड़ेगा.  आपको बता दे की ईरान से तेल खरीदने पर अमेरिकी प्रतिबंध सोमवार से शुरू हो रहे हैं। हालाँकि अभी भारत को मिलने वाली छूट का कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ज़ल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है.