इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी का कहर जारी

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत). सोमवार  को इंडोनेशिया में आए भीषण भूकंप  ने वहा तबाही मचा दिया है यह भूकंप सुंबा से 40 किमी दूर स्थित जगह पर सतह से 10 किमी नीचे आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई है भूकंप में कई घर ढह गए हैं।

भूकंप और भूस्खलन की वजह से दर्जनों लोग लापता हैं। राहत और बचाव कर्मी मलवे से लोगों को निकालने के काम में लगे हुए हैं। कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एएफपी के मुताबिक, दूसरी तरफ सुलावेसी के चर्च में रेड क्रॉस को 34 बाइबिल छात्रों के शव मिले हैं जबकि 52 लापता बताए जा रहे हैं।

इस प्राकृतिक तबाही में अब तक आठ सौ से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई गई है क्योंकि भूकंप अभी भी ऐसे कई प्रभावित इलाके हैं जहां बचाव टीमें पहुंच नहीं पाई हैं।

ये भी पढ़े –

ये ख़िलाड़ी तोड़ेगा…भारत की दिवार का रिकॉर्ड