कांग्रेस के संकटमोचक नेता पर मंडराया “संकट”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कर्नाटक में  कांग्रेस की सरकार बनाने में और कुछ घडी तक बचाने में अहम् भूमिका वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पेश होने के लिए बुलाया है। गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनकी एक याचिका को खारिज कर दिया था। याचिका में शिवकुमार ने ईडी के समन को खारिज करने की मांग की थी। अब चूंकि याचिका खारिज हो गई है इसलिए उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ेगा। इसके लिए ईडी ने उन्हें समन भेजकर दिल्ली में पेश होने के लिए  कहा गया है.

कांग्रेस नेता ने ईडी के समन पर अपना पक्ष रखा और कहा, ‘मैंने अदालत से अनुरोध किया था कि यह एक साधारण सा आयकर का मामला है। मैं पहले ही आयकर रिटर्न दाखिल कर चुका हूं। इसमें प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग (पीएमएलए) का कोई मामला नहीं है। कल रात उन्होंने मुझे एक बजे दिल्ली आने के लिए समन भेजा। मैं कानून की इज्जत करता हूं।’ ‘पिछले दो सालों से मेरी 84 साल मां की पूरी संपत्ति को विभिन्न जांच अधिकारियों ने बेनामी संपत्ति के रूप में संलग्न किया गया है और मैं उसमें बेनामी हूं। हमारा सारा खून पहले ही चूसा जा चुका है।
शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है।